बेगूं। उपखंड क्षेत्र के जोगणियां माताजी स्थित हीरावत हॉस्पिटल में 27 दिसंबर शुक्रवार को प्रातः 8 बजे से शाम 5 बजे तक नि:शुल्क मोतियाबिंद नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में रोगियों का रजिस्ट्रेशन नेत्र परीक्षण और जांच की जाएगी।
शाम को ऑपरेशन थियेटर में कोटा के डॉ. सुधीर गुप्ता और उनकी टीम द्वारा ऑपरेशन किए जाएंगे।
हीरावत हॉस्पिटल के डॉ. राजन बगड़ावत ने बताया शिविर की रोगियों के लिए नि:शुल्क भोजन, आवास, लेंस और हरि पट्टी की व्यवस्था, वही सारी व्यवस्थाएं कन्हैयालाल हीरावत चेरीटेबल ट्रस्ट द्वारा की जाएंगी।
