Explore

Search

November 8, 2025 10:03 am

राशमी में मावठ की बरसात,सर्दी हुई तेज,फसलों को फायदा,किसान हुए खुश

राशमी। राजस्थान में वेस्टर्न डिस्टर्बेस के एक्टिव होने के साथ ही राशमी क्षेत्र में बारिश (मावठ) का दौर शुरू हो गया है। कस्बे समेत आस-पास के इलाकों में शुक्रवार सवेरे 8 बजे से तेज बारिश का दौर शुरू हुआ, जो 11 बजे तक भी जारी रहा। वही इससे पहले गुरूवार शाम 5 बजे से रूक-रूककर हल्की बूंदे के साथ बारिश का दौर जारी रहा। बारिश से तापमान में गिरावट आने से सर्दी तेज हो गई। बारिश और ठंड की वजह से लोग घरों में ही दुबके रहे।शुक्रवार अल सुबह से रिमझिम बारिश के बाद तेज बारिश के चलते गलियों और सड़कों पर पानी बहने लगा। कस्बे में लगातार रिमझिम बारिश का दौर जारी है। अल सुबह हुई मावठ की बरसात खेतों और कस्बे को फुहार के रूप में भिगोने वाली थी,लेकिन इससे फसलों को खूब फायदा हुआ। इन दिनों खेतों में गेहूं, जौ, चना, सरसों की फसल है। पानी की कमी से किसान परेशान थे। यह बरसात से किसानों को फायदा होगा।

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर