बेगूं। नगरपालिका क्षेत्र के जयनगर मार्ग पर निर्माणाधीन खेल मैदान का निरीक्षण करने नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती रंजना शर्मा, अधिशाषी अधिकारी विष्णु यादव पहुंचे । इस दौरान उपस्थित संवेदक से निर्माणाधीन खेल मैदान के संबंध में जानकारी लेते हुए गुणवत्ता पूर्ण कार्य करने के साथ ही निर्माण को तय समय सीमा में पूरा करने पर जोर दिया, ताकि क्षेत्र के युवाओं को शीघ्र ही इस सुविधा का लाभ मिल सके। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष रंजना शर्मा, अधिशाषी अधिकारी ( नायब तहसीलदार) विष्णु यादव, पीडब्ल्यूडी एईएन रामकेश मीणा, नगरपालिका व. लिपिक गोविंद मेहर, एमआईएस इंजीनियर अक्षय नंदवाना सहित नपा अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे ।
