राशमी। क्षेत्र के मरमी गांव के बाहर लसाडिया खुर्द मार्ग पर एक ओवरलोड बजरी लदा डंपर धंसने से नाला क्षतिग्रस्त हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि 2 दिन पूर्व बनास नदी से बजरी लेकर ओवरलोड डंपर लसाडिया खुर्द की ओर जा रहा था। इस दौरान गांव के बाहर होली थड़ा के सामने डंपर धंस गया। जिससे गंदे पानी की निकासी का नाला क्षतिग्रस्त हो गया। ग्रामीणों के अनुसार उक्त नाले का निर्माण करीब 15 लाख की लागत से 7-8 वर्ष पूर्व ग्राम पंचायत के माध्यम से करवाया गया था। लेकिन ओवरलोड बजरी वाहनों के गुजरने की घटनाओं से उक्त नाला चार-पांच जगह से टूट गया। ओवरलोड बजरी डंपर से नाले के क्षतिग्रस्त होने पर ग्रामीणों ने खासा रोष जताया हैं। ग्रामीणों ने बताया कि बनास नदी से ओवरलोड बजरी डंपर भर कर जाते हैं। जो मरमी गांव से होकर लसाडिया खुर्द के रास्ते होकर जाते हैं। जिससे मरमी से लसाडिया खुर्द के बीच 6 माह पूर्व बनी सड़क भी टूट चुकी है। ग्रामीणों ने जिम्मेदारों से ओवरलोड बजरी वाहनों पर रोक लगाए जाने की मांग की है।
