बेगूं। मेनाल के पास चित्तौड़गढ़-कोटा हाईवे पर शुक्रवार रात को मिले अज्ञात युवक के शव की पहचान हरिया मीणा निवासी लोदा जागीर जिला बांसवाड़ा उम्र 35 में हुई है। हरिया मीणा बूंदी जिले के लाखेरी में मजदूरी करता था। बीमार होने के कारण वह 9 जनवरी को अपने दोस्त जालू मीणा के साथ बस से गांव जाने के लिए रवाना हुआ था। लेकिन रास्ते में उतर गया। इसके बाद हाईवे पर मेनाल से करीब 5 किलोमीटर दूर अज्ञात वाहन की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई। बेगूं थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शुक्रवार रात 2 बजे शव को कब्जे में लिया और शनिवार दोपहर को मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
