Explore

Search

November 11, 2025 1:23 pm

आत्महत्या के लिये दुष्प्रेरित करने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार

चित्तौड़गढ़। आत्महत्या के लिये दुष्प्रेरित करने के मामले में सदर निंबाहेड़ा थाना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि गत 7 जनवरी को जिला चिकित्सालय निम्बाहेड़ा की मोर्चरी पर प्रार्थी सुरेन्द्र सिह निवासी ढोरिया पुलिस थाना सदर निम्बाहेड़ा ने एक लिखित रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि मेरा लड़का जितेन्द्र सिंह 06 जनवरी2025 को खाना खाने के लिये भैरू नाथ होटल ढोरिया पर गया। जहाँ पर राधेश्याम व कैलाश मेघवाल निवासीयान ढोरीया सहित 7-8 व्यक्तियों ने मेरे लड़के जितेन्द्र सिंह के साथ मारपीट की, उसके बाद मेरा लड़का जितेन्द्र सिंह घर पर आकर सो गया तब राधेश्याम व कैलाश तथा 7-8 व्यक्तियों ने जान से मारने की नियत से मेरे घर मे अनाधिकृत रूप से प्रवेश कर मेरे लड़के जितेन्द्र सिंह के साथ मारपीट की, राधेश्याम व कैलाश मेघवाल ने धमकी दी कि सुबह चौराया पर आया तो गोली से मार डालेगे उनके हाथ में पिस्तौल थी और कहा कि कल ढोरिया में दिखाई दिये तो हम तेरे पर केस दर्ज करवा कर पुरी जिन्दगी जेल में सड़ाएंगे फिर रात को मेरे लड़के जितेन्द्र ने पंखे पर लुगडी से लटकर आत्महत्या कर ली। वगैरा रिपोर्ट पर मृतक की लाश का पंचायत नामा तैयार किया जाकर चिकित्साधिकारी जिला चिकित्सालय निम्बाहेडा से मृतक जितेन्द्र सिंह की लाश का पी.एम. करवाया जाकर लाश वारीशान को सुपुर्द की गई। तथा प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। दौराने अनुसंधान अभियुक्तगण कैलाश मेघवाल पिता नारायण मेघवाल जाति मेघवाल उम्र 32 साल और राधेश्याम पिला जयराज मेघवाल उम्र 29 साल दोनों निवासी ढोरीया पुलिस थाना सदर निम्बाहेडा जिला चित्तौड़गढ़ के खिलाफ जुर्म प्रमाणित पाया जाने से हर दोनों अभियुक्तगणों को गिरफ्तार किया जाकर बाद अनुसंधान ईमरोज 14 जनवरी को न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय के आदेश से दोनों अभियुक्तगण का न्यायिक अभिरक्षा रिमाण्ड स्वीकृत होने से सब जेल निम्बाहेड़ा में निरूद्ध करवाया गया।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर