भदेसर। जिले के भदेसर क्षेत्र के पोटला खुर्द गांव की महिला पर पैंथर ने अटैक कर दिया जिससे महिला जख्मी हो गई। महिला नरेगा कार्य पूरा करने के बाद अपने घर लौट रही थी तभी रास्ते मे पानी के नाले के पास पैंथर ने अटैक कर दिया जिससे महिला का हाथ लहूलुहान हो गया। पैंथर के हमले के बाद महिला जोर-जोर से चिल्लाई और नीचे गिर गई और पैंथर मौके से भाग छूटा। परिजन को सूचना देने पर परिजन मौके पर पहुंचे और महिला चंद्रा भील पत्नी कैलाश भील निवासी पोटला खुर्द ग्राम पंचायत पोटला को भदेसर अस्पताल में भर्ती करवाया जहां पर चिकित्सा अधिकारी डॉ. आशीष काठेड, नर्सिंग कर्मी उगम जाट, दीपा नाथ के द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया। इस दौरान परिवार के राजू भील, मोती लाल, कैलाश भील, शौकीन एवं समाज सेवी पूर्व सरपंच अशोक रायका, महावीर खटोड़ आदि उपस्थित थे।
घटना 22 जनवरी शाम को करीब सवा 4 बजे की है।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़