रावतभाटा। शहर के परमाणु बिजलीघर मार्ग पर रविवार देरशाम भीषण सड़क हादसे में दो लोगो की मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एनएफसी गेट के बाइक सवार सामने से आ रही जेसीबी से टकरा गए। सड़क पर तड़पते युवकों को एंबुलेंस से अस्पताल लाया गया। इनमें से एक की उपचार के दौरान मौत हो गई। वही दूसरे युवक ने कोटा अस्पताल पहुंचते ही दम तोड़ दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी लेकर शव मोर्चरी में रखवा दिया। वही जेसीबी ओर चालक को पुलिस ने डिटेन कर लिया। पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान चर्च बस्ती निवासी बाबू चोटिला(25) पुत्र किशोर चोटिला तथा सुरजनाथ(27) पुत्र केसर नाथ के रूप में हुई।

●प्रत्यक्षदर्शी बोला- टक्कर मारकर भाग रहा था जेसीबी चालक
मृतक के साथी पप्पू सिंह ने बताया कि हम देरशाम थमलाव से क्रिकेट देखकर 3 मोटरसाइकिल पर 8 दोस्त रावतभाटा लौट रहे थे। जिसमे बाबू और केसर एक बाइक पर हमसे आगे निकल गए। इसदौरान एनएफसी गेट के पास कुछ लोगो की भीड़ थी वही पास से जेसीबी वाले को जेसीबी तेज भगाते देखा। मेरे साथ आ रहे बाकी साथियों को मैने भीड़ के पास भेजा और मै जेसीबी के पीछे लग गया। जेसीबी वाले से मैंने कई दफा रुकने की गुजारिश की मगर नही रुका। इसपर मेने परमाणु बिजलीघर की सातवीं-आठवी इकाई गेट पर तैनात सुरक्षा कर्मियों से कहकर जेसीबी वाले को पकड़वाया। इसके बाद जब में भीड़ के पास पहुंचा तो मेरे पैरों तले जमीन खिसक गई। जब मैने देखा कि मेरे दोस्त सड़क पर लहूलुहान होकर बेसुध पड़े है में उसके लिपट गया। जानकारी के अनुसार दोनों मृतक ठेका मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते थे। इनमें मृतक बाबू अनमैरिड जबकि सूरज शादीशुदा था। सूरज के परिवार में माँ, पत्नी सहित 1 बेटा तथा 2 बेटियां है। सूरज के चले जाने से परिवार पर दुखो का पहाड़ व 3 मासूमों के सिर से पिता का साया उठ गया।
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़