राजसमंद। जिले दिवेर थाना क्षेत्र के आमेट रोड़ पर जीरन घाटी के पास एक निजी बस और जीप की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। बस में सवार करीब एक दर्जन से ज्यादा लोगों को चोटे आई है जबकि घटना के बाद दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। सूचना के बाद दिवेर थाना अधिकारी और कुंआथल चौकी का पूरा पुलिस जाता मौके पर पहुंचा। वही बैरवा सेवा संस्थान के लोग भी मदद के लिए आगे आए। मौके पर पहुंची एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को देवगढ़ चिकित्सालय मे भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने दोनों वाहनों को साइड पर हटवा कर यातायात बहाल करवाया। जानकारी के अनुसार बस में सवार घायल अधिकांश मेडिकल स्टूडेंट है जो निशुल्क मैडिकल केम्प में शामिल होने के बाद उदयपुर लौट रहे थे। इस दौरान यह हादसा हुआ हैं। चिकित्सकों के अनुसार सभी घायलों को हल्की चोट आई है लेकिन दो की हालत गंभीर है। जिन्हें उदयपुर रेफर किया जा रहा है।

Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़