बेगूं। धाकड़ समाज देश पंचायत क्षेत्र बेगूं की बैठक बुधवार को सामूहिक विवाह सम्मेलन स्थल ठुकराई चौराहे पर आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता धाकड़ समाज देश पंचायत के निवर्तमान अध्यक्ष नानालाल धाकड़ ने की। सर्वसम्मति से समाज की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया और सलाहकार एवं चुनाव समिति के लिए 10 सदस्यों की कमेटी बनाई गई। बैठक में छगनलाल धाकड़ खेड़ी को समाज का नया अध्यक्ष मनोनीत किया गया। जबकि रामचंद्र चेची और रामेश्वरलाल प्रतापपुर को उपाध्यक्ष बनाया गया। बालूराम धाकड़ और केशरीमल धाकड़ को सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई। शंभूलाल धामच को कोषाध्यक्ष और महेश धाकड़ कल्याणपुर को संचालक नियुक्त किया गया। इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ जनों ने नई कार्यकारिणी को शुभकामनाएं देते हुए समाजहित में कार्य करने का आह्वान किया। बैठक में कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई और समाज की प्रगति के लिए ठोस कदम उठाने का संकल्प लिया गया।
