Explore

Search

November 11, 2025 1:44 pm

हिंदुस्तान जिंक के प्लांट में लगी आग, दूर तक दिखाई दी लपटे

राजसमंद, (गौतम शर्मा)। जिले के रेलमगरा स्थित दरीबा माइंस के सिंदेसर कला में राजपुरा दरीबा माइंस के एक भाग में अचानक भीषण आग लग गई। सुबह शिफ्ट चेंज के समय आग लगने से अफरा तकरी मच गई। सूचना के बाद प्लांट की दमकले मौके पर पहुंची। वहीं सूचना के बाद रेलमगरा थाना पुलिस भी मौके के लिए रवाना हुई। जानकारी के अनुसार यह आग लिफ्ट के एक भाग में लगी थी और इसकी लपटे और धुआ दूर-दूर तक नजर आता रहा। 2 किलोमीटर दूर तक धुँआ नजर आने से लोगों में दहशत मच गई। लेकिन दमकल कर्मियों और रेस्क्यू टीम ने समय रहते आग पर काबू पा लिया। हालांकि इस आग से किसी तरह की जनहानि नहीं हुई।आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया। लेकिन इसी लिफ्ट से मजदूर और स्टाफ माइंस के अंदर आते जाते हैं। जिससे अन्य मजदूरों में जोरदार दहशत थी, क्योंकि शिफ्ट बदली के समय यहां पर खासी भीड़ रहती है। सूचना के बाद माइंस के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया वहीं लिफ्ट को दुरुस्त करने और व्यवस्थाओं को फिर से संचालित करने के लिए अभी निर्देश दिए हैं। सूचना फैलने के बाद कॉलोनी में भी लोग आग देखकर घबरा गए। फिलहाल माइंस प्रशासन की ओर से सूचना दी गई है कि सब कुछ सामान्य है किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर