राजसमंद। जिले के मोही गांव के बाहर स्थित एनीकट के पानी मे आज एक और अधेड़ व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकलवाया। गांव के समाज सेवी उदय दास वैष्णव ने बताया कि मोही निवासी नानालाल पिता धनलाल धोबी का शव एनीकट के पानी में तैरता मिला। सूचना पर कई लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। जहां पर कांकरोली थाना पुलिस मौके पर पहुंची ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकलवा कर आर के मोर्चरी में पहुंचाया। पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। उल्लेखनीय है कि इसी एनीकट में 10 दिन पूर्व भी एक युवक का शव पानी में तैरता मिला था। घटना को लेकर ग्रामीणों में भय का माहौल हो गया। बताया कि अधेड़ व्यक्ति घर से 3 दिन से लापता था परिजनों ने आसपास एवं रिश्तेदारी में काफी संभाला लेकिन मिला नहीं। आज शव मोही गांव के बाहर एनीकट के पानी में तैरता मिला। मौके पर पूर्व उपसरपंच यादवेंद्र सिंह, रमेश रेगर, गणेश धोबी, दिवाकर सिंह सहित कई लोगों की भीड़ लग गई।

Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़