Explore

Search

July 2, 2025 8:36 am

जावदा नीमड़ी में कृषि कार्य के दौरान करंट लगने से युवक की मौत

बेगूं। जावदा नीमड़ी गांव में शनिवार को खेत पर कृषि कार्य करते समय करंट लगने से एक 24 वर्षीय युवक की मौत हो गई,  जानकारी के अनुसार मृतक मुरलीधर कुमावत पिता नन्द लाल उम्र 24 वर्ष सुबह अपने खेत पर पानी की मोटर चालू करने गया था। इसी दौरान अचानक करंट की चपेट में आ गया। परिजन उसे तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जावदा नीमड़ी ले गए, जहां से गंभीर हालत में उसे बेगूं उप जिला अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। 
मुरलीधर अपने परिवार का इकलौता बेटा था। उसके परिवार में पिता नंदलाल कुमावत,माता, दो बहनें, पत्नी और 5 महीने का बेटा है। घटना की जानकारी मिलते ही जावदा थाना के एएसआई शोभाराम मौके पर पहुंचकर मुआयना कर उप जिला अस्पताल बेगूं पहुंचे और शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। इस हादसे से गांव में शोक की लहर है, और परिजन गहरे सदमे में हैं।

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर