

बेगू। नगर के विज्ञान नगर क्षेत्र में बीती रात अज्ञात चोरों ने एचडीएफसी बैंक मैनेजर के मकान को निशाना बनाते हुए लाखों के जेवरात और 30 हजार रुपये नकद पर हाथ साफ कर दिया।घटना के समय घर सूना था, मकान मालिक और उनकी पत्नी उदयपुर गए हुए। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात को एचडीएफसी बैंक मैनेजर राजेश गुजराती के सूने पड़े मकान में अज्ञात चोरों ने सेंध लगा दी। चोर घर से जेवरात और 30 हजार रुपये नकद चुराकर फरार हो गए। चोरी की यह घटना उस समय हुई जब राजेश गुजराती और उनकी पत्नी उदयपुर गए हुए थे। रविवार सुबह पड़ोसियों को घर का ताला टूटा हुआ मिला, जिसके बाद उन्होंने तुरंत मकान मालिक को सूचना दी। सूचना मिलते ही बेगू पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। चोरों ने मकान का ताला तोड़कर भीतर प्रवेश किया और अलमारी में रखे कीमती गहने और नकदी लेकर फरार हो गए।
जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया। और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाले जा रहे है। फिलहाल चोरों का कोई सुराग नहीं लग पाया है। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर दहशत का माहौल है। उन्होंने इलाके में गश्त बढ़ाने और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है।

