Explore

Search

June 16, 2025 3:31 am

दक्षिणी राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी युवा संगठन की कार्यसमिति एवं कार्यकारी मंडल की बैठक

भीलवाड़ा। माहेश्वरी युवा संगठन की प्रतिबद्धता और समर्पण का परिचायक बनी दक्षिणी राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी युवा संगठन की चतुर्थ सत्र की कार्यसमिति एवं कार्यकारी मंडल की बैठक, जो भव्य रूप से संजय कॉलोनी माहेश्वरी भवन, भीलवाड़ा में संपन्न हुई। इस बैठक में संगठन की कार्ययोजना, समाज हित के उद्देश्यों और युवाओं को जागरूक एवं संगठित करने की दिशा में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

उत्साहपूर्ण स्वागत एवं गरिमामयी शुभारंभ
संयुक्त स्वागत में संजय कॉलोनी माहेश्वरी युवा संगठन ने पारंपरिक गरिमा के साथ आगंतुकों का स्वागत किया। औपचारिक पंजीकरण के पश्चात गणपति वंदना के साथ बैठक का विधिवत शुभारंभ हुआ। मंचासीन विशिष्ट अतिथियों का परंपरागत उपरना एवं सम्मान समारोह गरिमामयी रहा।

संगठनात्मक उपलब्धियों एवं सामाजिक चिंतन पर चर्चा
प्रदेश अध्यक्ष राघव कोठारी ने संगठन की उपलब्धियों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया। मुख्य मार्गदर्शक सुभाष बाहेती ने सामाजिक सुरक्षा, जनसंख्या नियंत्रण एवं लव जिहाद जैसे ज्वलंत मुद्दों पर विचार रखे।

●महिला सशक्तिकरण एवं समाजोत्थान पर विमर्श
मातृशक्ति की भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से यशोधरा मंडोवरा ने प्रेरणादायक विचार रखे, वहीं पूर्व प्रदेश महामंत्री जगदीश जी लड्ढा ने महासभा की फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी दी।

महत्वपूर्ण निर्णय एवं आगामी योजनाएँ
बैठक में राजसमंद, प्रतापगढ़, उदयपुर, चित्तौड़गढ़ एवं भीलवाड़ा से आए प्रतिनिधियों ने अपने विचार साझा किए। भीलवाड़ा जिला माहेश्वरी युवा संगठन के चुनावों हेतु राजेश तोषनीवाल को मुख्य चुनाव अधिकारी एवं आशीष बाल्दी को सह चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया। जगदीश जी लड्ढा को प्रदेश पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया।

●विशेष सम्मान समारोह
आईसीएआई भीलवाड़ा चैप्टर के नवनिर्वाचित सदस्य आलोक सोमानी, पुलकित राठी, सत्यनारायण लाठी एवं अक्षय सोडानी का विशेष सम्मान किया गया।

●संगठनात्मक ऊर्जा और समर्पण के साथ समापन
संगठन मंत्री सौरभ माहेश्वरी ने आभार व्यक्त किया और राष्ट्रगान के साथ बैठक का समापन हुआ। सभी अतिथियों ने भगवान महेश की प्रसादी ग्रहण कर संगठन की एकता को और मजबूती प्रदान की। रामेश्वर ईनाणी, श्याम डाड, मयंक बंग, अंकित मुंदड़ा, अश्विनी ईनाणी, सौरभ लढ़ा, प्रवीण लढ़ा, अंकित जागेटिया, अंकुश सोमानी, लोकेश मंडोवरा, मयंक मुंदड़ा, जगदीश बियानी, जितेश अजमेरा, तेजस राठी आदि गणमान्य उपस्थित रहे।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर