Explore

Search

June 21, 2025 2:10 am

चोरों ने सूने मकान को बनाया निशाना, लाखों रुपए के सोना-चांदी के जेवरात व नकदी चोरी

चित्तौड़गढ़। कोतवाली थानांतर्गत सोमवार सवेरे एक सुने मकान से अज्ञात चोरों ने लाखों के आभूषण व नगदी पर हाथ साफ कर दिया, मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाई जिस पर चोरी करने वालों के सुराग हाथ भी लग गये। जानकारी के अनुसार कीरखेड़ा निवासी शंकर पिता घीसू माली सहित परिवार के अन्य सदस्य काम से गये हुए थे, पीछे से घर में कोठी में रखे करीब ढ़ाई किलो चांदी व 8 तोला सोने के जेवरात जिसमें पाईजेब, सोने का मंगल सूत्र सहित अन्य आभूषण व दस हजार की नगदी चोरी हो गये। दोपहर में घर मालिक के पुनः घर पहुंचने पर चोरी का पता चला, जिस पर कोतवाली पुलिस को सूचित करने पर पुलिस के तकनीकी साक्ष्य जुटाते हुए मामले में अहम सुराग तक पहुंचने की सूचना है। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर