Explore

Search

June 16, 2025 2:11 am

कुरज खण्डेल मार्ग पर सरस दूध का वाहन पलटा चालक को मामूली आई चोट

राजसमन्द। जिले के कुंवारिया थाना क्षेत्र के कुरज खंडेल मार्ग पर सोमवार शाम को 4:30 के करीब भीलवाड़ा से आ रहे दुग्ध वाहन सड़क के किनारे अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गई जिसे चालक विकास को मामूली चोट लगी मामले में दूध दही छाछ का नुकसान हुआ है। सूचना पर कुरज चौकी से कांस्टेबल रामेश्वर लाल चोधरी, राजू लाल भी मौके पर पहुंचे। जानकारी के अनुसार बताया कि भीलवाड़ा से सरस डेयरी का दुग्ध वाहन साढ़े 4 बजे कुरज खंडेल मार्ग से गुजर रहा था कि कृषि फार्म के पास अनियंत्रित होकर पलटी हो गया जिसमें चालक को मामूली चोट आई जोरदार धमाका होने के साथ ही पास में कार्य कर रहे किसान बसंतीलाल सोनी वह उनके परिजन दौड़ कर आए और चालक को बाहर निकाला ओर अस्पताल पहुंचाया सूचना पर मुकेश शर्मा, गोपाल पाराशर, राजकुमार तिवारी आदि कई राहगीर की भीड़ लग गई बताया कि घटना में कैरेट में रखी दूध, दही, छाछ की थैलिया फट गई जिससे सड़क के किनारे बह गया जिससे दुग्ध संचालक को काफी नुकसान हुआ है।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर