बेगूं। बेगू नगर में लव जिहाद के खिलाफ कठोर कानून बनाने की मांग को लेकर बुधवार को समस्त हिंदू संगठनों ने बेगूं उपखंड अधिकारी मनस्वी नरेश को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। इससे पहले नगर के लालबाई फूलबाई चौक से उपखंड कार्यालय तक आक्रोश रैली निकाली गई, जिसमें विभिन्न हिंदू संगठनों के पदाधिकारी और सदस्य बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
रैली के दौरान प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी करते हुए अपनी मांगें जोर शोर से उठाईं। ज्ञापन में बताया गया कि हाल ही में राजस्थान के भीलवाड़ा और विजयनगर में हिंदू बालिकाओं के साथ सामूहिक दुष्कर्म, ब्लैकमेलिंग और धर्मांतरण की घटनाएं सामने आई हैं, जिनमें मुस्लिम युवकों की संलिप्तता पाई गई है। ज्ञापन में यह भी कहा गया कि प्रशासन द्वारा कुछ मामलों में कार्रवाई की गई है, लेकिन इन अपराधों पर पूरी तरह रोक लगाने के लिए कड़े कानून की आवश्यकता है। मांग करते हुए कहा लव जिहाद के खिलाफ कठोर कानून बनाया जाए,इस तरह की घटनाओं में दोषियों को फांसी की सजा का प्रावधान हो,ओर लव जिहाद में लिप्त व्यक्तियों के साथ साथ इसमें संलिप्त संगठनों पर भी सख्त कार्रवाई हो।




