चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़-प्रतापगढ़ दुग्ध उत्पादक संघ के ठेका श्रमिकों ने वेतन वृद्धि में पक्षपात का आरोप लगाया है। आज बड़ी संख्या में ठेका श्रमिकों ने विरोध जताया और डेयरी चैयरमेन को अपनी मांगों से अवगत कराकर पारिश्रमिक बढ़ाने की मांग
को लेकर कार्य बहिष्कार किया है।
कर्मचारियों का कहना है कि डेयरी में कुछ कर्मचारियों के मनमाने तरीके से पक्षपात कर वेतन में वृद्धि की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार डेयरी में कार्यरत 250 ठेका श्रमिक है। इनमें से कुछ कर्मचारियों के डेयरी एमडी के ट्रांसफर होने और रिलीव
होने की अवधि में वेतन वृद्धि की गई। जिसे लेकर शेष ठेकाकर्मियों में रोष व्याप्त हो गया। आज चित्तौड़गढ़ डेयरी के सरस प्लांट और कार्यालय से कार्मिकों ने कार्य बहिष्कार किया और उनके साथ हो रहे अन्याय को लेकर डेयरी चैयरमेन बद्री जाट को इसके बारे में अवगत कराया वहीं सभी कर्मचारियों का समान रूप से पारिश्रमिक बढ़ाने की मांग रखी। इस संबंध में डेयरी चैयरमेन ने एमडी को फोन कर उनकी मांगों से अवगत कराया, वहीं उन्होंने कहा कि कुछ कार्मिकों ने कागजों में हेराफेरी कर मनमाने तरीकों से तनख्वाह बढ़ा ली है। एमडी ने श्रमिकों के हित में हर संभव मदद का आश्वासन दिया और पारिश्रमिक बढ़ाने की बात कही है। गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से चित्तौड़गढ़ डेयरी विभिन्न मुद्दों को लेकर सुर्खियों में रही है।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़