Explore

Search

July 1, 2025 9:16 pm

खुले बोरवेल में गिरा 7 साल का मासूम, रेस्क्यू कर बचाया

चित्तौड़गढ़। जिले के कपासन थाना क्षेत्र का मेवदा गांव की बैरवा बस्ती में खुले बोरवेल के पास खेलते-खेलते 7 साल का राहुल बोरवेल में गिर गया और बोरवेल के अंदर करीब 7 फीट पर अटक गया। मेवदा गांव के बैरवा बस्ती निवासी राहुल कुमार पिता बद्री लाल बैरवा उम्र 7 वर्ष के बोरवेल में गिरने से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना प्रशासन और पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर प्रशासन मौके पर पहुंच 7 साल के राहुल को बोरवेल से बाहर निकालने के लिए मौके पर जल्दी ही रेस्क्यू शुरू किया गया। बोरवेल के समांतर ही 5-6 फीट तक की खुदाई की गई। बताया गया कि राहुल ने बोरवेल में अपने हाथ और पैर फैलाने से राहुल अंदर ज्यादा गहराई तक नही जा सका और 7 फीट पर ही अटक गया। कपासन तहसीलदार और कपासन थानाधिकारी मय जाब्ता के मौके पर पहुंच शीघ्रता से रेस्क्यू शुरू किया गया। बोरवेल के पास खुदाई कर करीब दो घण्टे बाद रेस्क्यू टीम राहुल तक पहुंच गए और उसे कड़ी मशक्कत के बाद बोरवेल से बाहर निकाला गया। राहुल को बाहर निकालते ही कपासन अस्पताल ले जाया गया जहां उसका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। फिलहाल राहुल की हालत ठीक बताई जा रही हैं। सरकार ने खुले बोरवेल को बंद करने के सख्त आदेश दिए गए लेकिन अभी कई जगहों पर बोरवेल खुले हैं। चित्तौड़गढ़ जिले में यह पहला मामला सामने आया हैं जब कोई बच्चा बोरवेल में गिरा हैं।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर