

राजसमंद। जिला मुख्यालय के 100 फीट रोड स्थित शहीद पार्क में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को खंडित करने के विरोध में भीम आर्मी ने पुलिस महानिदेशक के नाम एसपी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से भीम आर्मी ने बाबा साहब की प्रतिमा को खंडित करने वाले असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। साथ ही 100 फीट रोड़ स्थित बाबा साहब अंबेडकर सर्कल पर लगे भगवा झंडे को हटाने की मांग की है। भीम आर्मी ने बताया कि 5 दिन के अंदर खंडित प्रतिमा को हटाकर नई प्रतिमा लगाई जाए और जहां अंबेडकर की प्रतिमा लगी है वहां पर सीसीटीवी कैमरा लगाये जाए। ऐसा नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़