

राजसमंद। जिले के केलवाड़ा उपखण्ड क्षेत्र के सेवत्री ग्राम पंचायत में होली पर गैर खेलने के दौरान वहां के सरपंच को हार्ट अटैक आने से नीचे गिर पड़े। गैर नृत्य के दौरान सरपंच विकास दावे नीचे गिरने पर ग्रामीणों ने तुरंत ही अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। शोक के कारण आज पंचायत में धुलेंडी नही खेली गई।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़