Explore

Search

July 2, 2025 1:11 am

दो पत्नियां : सौतन को बर्दास्त नही कर सकी पत्नी, बीच सड़क पर टोका, सौतन ने भी बरसाएं लट्ठ 

राजसमंद। दो पत्नियों की लड़ाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं। वायरल वीडियो राजसमंद जिले के रेलमगरा कस्बे का बताया जा रहा हैं। इस वीडियो में दोनों पक्ष हाथ में लाठियां लेकर मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं। घटनास्थल के पास छत पर मौजूद किसी महिला ने यह वीडियो अपने मोबाइल से शूट किया है। मारपीट के दौरान एक दूसरे को जोरदार गाली गलौच भी की गई। जानकारी के अनुसार एक पति की दो पत्नियों थी और अपने पति के जीवन में सौतन को बर्दाश्त नहीं कर पाने के कारण पहली पत्नी ने परिजनों के साथ मिलकर उसे पर लाठियां से हमला कर दिया। जवाबी कार्रवाई में दूसरी पत्नी ने भी लट्ठ बरसाए। इस मारपीट के संबंध में रेलमंगरा थाने पर किसी तरह का कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है। माना जा रहा है कि यह किसी दूसरे गांव के रहने वाले हैं और रेल मंगरा बस स्टैंड पर अचानक आमने-सामने होने के कारण भीड़ गए। राहगीरों ने बीच बचाव कर दोनों को छुड़वाया।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर