Explore

Search

June 16, 2025 3:12 am

रमजान में 7 साल के मासूम बच्चे की पहली इबादत: आरिज़ ने रखा पहला रोजा

चित्तौड़गढ़। रमजान के पवित्र महीने के दूसरे जुमे पर एक छोटे बच्चे ने अपना पहला रोजा रखकर सबका दिल जीत लिया। चित्तौड़गढ़ शहर के गांधीनगर सेक्टर 5 स्थित हाजी शहज़ाद अख्तर कुका के 7 वर्षीय पोते आरिज़ अख्तर कुका ने अपना पहला रोजा रखा। आरिज़ की मम्मी शीबा खिलजी ने भोर में उठाकर उसे सहरी खिलाई और पहला रोजा रखने का हौसला दिया। इस खास मौके पर पिता अवेस अख्तर कुका ने आरिज़ को तोहफ़े में साइकिल दी। दादा दादी ने अपने पौत्र को त्योहारी भी दी। परिवार के सभी सदस्यों, पड़ोसियों और शुभचिंतको ने छोटे रोजेदार को दुआएं दीं और मुबारकबाद दी।

आरिज़ का कहना है कि उसने अपने घर के बड़े-बुजुर्गों को देखकर रोजा रखने की प्रेरणा ली। रमज़ान का महीना इंसान को धैर्य, दया और आत्मसंयम की सीख देता है। आरिज़ का पहला रोज़ा न केवल उसके लिए बल्कि उसके परिवार और आसपास के लोगों के लिए भी एक यादगार पल बन गया।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर