

राजसमन्द। जिले के कुंवारियाकस्बे के बीच स्थित रावली पोल स्कूल की भामाशाह के सहयोग से पुताई का कार्य किया है। 45 पेंटरों ने महज 6 घंटे में स्कूल भवन की रंगत बदल दी टीम ने विद्यालय के 6 कमरे दो बरामदे सहित बाहर की दीवारों की पुताई कर श्रमदान किया। स्कूल भवन पर प्लास्टिक पेंट इंडिगो पेंट्स सेवा उत्सव उपक्रम के तहत किया। कार्य पूरा होने पर सभी पेंटरों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सोहनलाल पीपाड़ा, इंडिगो कम्पनी के ऑफिसर जेनम ऑर्डिया, आरुनिय दिलर, संजय पीपाड़ा, सोमिल पीपाड़ा, गिरिराज काबरा, राम प्रकाश सोमानी आदि उपस्थित थे।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़