चित्तौड़गढ़। राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर मंगलवार सुबह एक हादसा हुआ। हादसे में पत्थर के खंभों से भरी एक टैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। यह घटना सेमलपुरा तिराहे से लगभग 1 किलोमीटर दूर भेरू सिंह जी का खेड़ा के पास हुई। गनीमत रही कि इस दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रॉली संभवत तेज रफ्तार या संतुलन बिगड़ने के कारण पलटी होगी।

