Explore

Search

June 21, 2025 12:36 am

सांगानेर में खाखरा वाला देवता के स्थान पर में श्री पंचकुंडीय रुद्र महायज्ञ 6 से

भीलवाड़ा। शहर के उपनगर सांगानेर के प्राचीन प्रसिद्ध देवस्थान खाखरा वाला देवता के स्थान पर नानी बाई रो मायरो का कथा का आयोजन होने जा रहा है। कथा की तैयारी को लेकर आज समाजसेवियों की बैठक सांगानेर में देवता के स्थान पर संपन्न हुई। बुधवार को कार्यक्रम का पोस्टर विमोचन देवता के स्थान पर किया गया। पुजारी श्यामलाल ने बताया कि 6 से 10 मई तक होने वाले कार्यक्रम में समरसता के संदेश के साथ ही सनातन के कल्याण को लेकर श्री पंचकुंडीय महारूद्र यज्ञ व कलश स्थापना भी होगी। 6 मई को दोपहर 3.15 बजे कलश यात्रा निकाली जाएगी। कलश यात्रा में सांगानेर गांव में सभी ठाकुरजी के मंदिरों के बेवान शामिल होंगे। जिनकी आकर्षक जाकिया सजाकर शोभायात्रा निकाली जाएगी। कलश यात्रा सांगानेर राजकीय विद्यालय से शुरू होकर देवता के स्थान पर संपन्न होगी। 6 मई को ही मंडप पूजन एवं हवन की शुरुआत होगी। 7 मई को नानी बाई का मायरा कथा का शुभारंभ होगा। प्रसिद्ध कथा वाचक परम पूज्य राधाकृष्ण महाराज के मुखारविंद से 9 मई तक नानी बाई का मायरा कथा का वाचन होगा। 8 मई को मंदिर प्रांगण के पास मैदान में कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। 10 मई को प्रभात फेरी संगम और कलश स्थापना होगी। आचार्य धर्मेश व्यास ने बताया कि यज्ञ की पूर्णाहुति 10 मई को होगी। पूर्णाहुति एवं महा आरती 10 मई को दोपहर 12.15 बजे होगी। बैठक के दौरान सांगानेर गांव के सभी प्रबुद्ध लोगों ने अपने विचार रखे। अंत में समाजसेवी हरिशंकर प्रजापत ने सभी का आभार व्यक्त किया।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर