जयपुर। राजस्थान विधानसभा में अवैध बजरी खनन का मुद्दा उठा। नेता प्रतिपक्ष टीका राम जूली ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में अवैध बजरी खनन चरम पर है, लेकिन डबल इंजन की सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है। नेता प्रतिपक्ष जूली ने कहा कि अवैध बजरी खनन से जुड़ी घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, लेकिन सरकार इसे रोकने में पूरी तरह विफल रही है। दो साल में 232 मुकदमे दर्ज हुए हैं। उन्होंने हाई कोर्ट की टिप्पणी का हवाला देते हुए कहा कि अदालत को तक कहना पड़ा कि आप लोग सीबीआई का सहयोग नहीं कर रहे। अगर आपसे अवैध खनन नहीं संभल रहा है, तो सीआरपीएफ बुलाओ, दूसरे राज्यों से मदद लो। जूली ने यह भी आरोप लगाया कि इसी सरकार के एक कैबिनेट मंत्री ने खुद अवैध खनन को लेकर अपनी ही सरकार पर सवाल उठाए हैं। इसके अलावा सरकार के 20 से अधिक विधायक भी इस मुद्दे को सदन में उठा चुके हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। टीकाराम जूली के तीखे सवालों के बाद सदन में सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस शुरू हो गई। कांग्रेस विधायकों ने तुरंत जवाब देने की मांग की लेकिन जवाब न मिलने पर कांग्रेस ने सदन से वॉकआउट कर दिया।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़