Explore

Search

July 2, 2025 12:12 am

नेशनल हाईवे 27 पर गैस का टैंकर पलटा

बेगूं। नेशनल हाईवे 27 पर काटुंदा और सामरिया के बीच नितिन धागा फैक्ट्री के पास एक बड़ा हादसा होते होते टल गया। गुरुवार रात करीब 9:15 बजे एचपी गैस से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। हालांकि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।

जानकारी के अनुसार टैंकर चितौड़गढ़ से कोटा की ओर जा रहा था, टैंकर असंतुलित होकर सड़क पर पलट गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, दमकल, एंबुलेंस मौके पर पहुंची।
वही सूचना के बाद चित्तौड़गढ़ से विशेष रेस्क्यू टीम भी घटनास्थल की ओर रवाना हुई । हाईवे पर यातायात को नियंत्रित करने के लिए वन वे चालू कर हाईवे का दूसरा रास्ता बंद कर दिया गया।


घटना की सूचना मिलते ही सबसे पहले पुलिस की 112 गाड़ी मौके पर पहुंची, इसके बाद बेगूं डीएसपी अंजली सिंह, बेगूं थानाधिकारी  शिव लाल मीणा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। जानकारी के अनुसार गैस रिसाव जैसी कोई आशंका नहीं है, लेकिन एहतियातन सुरक्षा इंतजाम किए जा रहे हैं। फिलहाल टैंकर को हटाने का कार्य जारी है।

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर