राजसमंद, गौतम शर्मा। जिले के चारभुजा थाना क्षेत्र में स्थित नेशनल हाईवे नंबर 8 पर गोमती चौराहा क्षेत्र में एक निजी ट्रैवल्स बस पलटने से 14 यात्री घायल हो गए। यह बस जयपुर से अहमदाबाद जा रही थी और इसमें करीब 35 यात्री सवार थे। यह हादसा रात 3 बजे गोमती चौराहा और धानीन के बीच एक मोड़ पर हुआ, जब बस अनियंत्रित होकर पलट गई। सूचना मिलते ही केलवा और चारभुजा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को एंबुलेंस से आरके अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बस को सड़क किनारे हटाकर यातायात बहाल किया। हादसे के कारणों की जांच जारी है।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़