राजसमंद। आमेट कस्बे के बयाना गांव में दशा माता पूजन करने गई महिलाओं पर पूजन का धुआं उठने से मधुमक्खियां ने हमला कर दिया। जिसमें दो दर्जन से अधिक महिलाएं और बच्चे घायल हो गए। जिन्हें सरकारी और निजी चिकित्सालय में उपचार के लिए भेजा गया है। जानकारी के अनुसार बियाना गांव में दशा माता पूजन के दौरान धुआं उठकर मधुमक्खियां के छत्ते तक पहुंच गया। जिससे मधुमक्खी आक्रोशित हो गई और वहां पूजन कर रही महिलाओं पर हमला कर दिया। आनन फानन में 108 एंबुलेंस को फोन किया गया और मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने घायलों को आमेट चिकित्सालय पहुंचाया। जहां जहर अधिक फैलने पर सात महिलाओं को देवगढ़ रेफर किया गया है।जबकि तीन-चार बच्चों का निजी चिकित्सालय में उपचार जारी है। गौर तलब है कि इस मौसम में मधुमक्खियां के अंडे देने का समय है और उस समय वह किसी भी विपरीत परिस्थिति को लेकर अग्रसिव रहती है। छत्ते के आसपास कोई भी हलचल होने पर वह तुरंत हमला कर देती है। इसी कारण प्रतिवर्ष दशा माता पूजन के दौरान मधुमक्खियां के हमले की घटनाएं सामने आती रहती है।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़