

चित्तौड़गढ़। शहर के समीप मानपुरा-गोपालनगर के बीच तापड़ा फेक्ट्री में अज्ञात कारणों के चलते भीषण आग लग गई। आग की लपटें दूर तक दिखाई दी। सूचना पर एक के बाद एक पांच दमकल मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। बताया गया कि प्लास्टिक कट्टों को रि साइक्लीन का काम इस फैक्ट्री में होता हैं। आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ बताया गया हैं। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया। गोदाम मुकेश छाजेड़ का बताया जा रहा है। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग लगने का कारण माना जा रहा है। हालांकि आग लगने के सही कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़