Explore

Search

June 22, 2025 4:19 am

मेहन्दुरिया के पास आग से एक बिघा गेहूँ कटी हुई फसल के साथ खेतो की व कई पेड़ पौघे जले

राजसमन्द। जिले के मेहन्दुरिया के श्मशान घाट के पास आज एक खेत मे आग लग गई जिससे अफरातफरी मच गई। उपसरपंच ओम वैष्णव ने बताया कि आग मेहन्दुरिया निवासी गिरीराज पिता गोवर्द्धन लाल दाधिच के खेत के पास अचानक आग लग गई। उनके खेत मे गेंहू की फसल काट कर रखी हुई थी। आग से एक बिगा गेंहू की फसल व पेड़ जल गये और उसके बाद आग ललित जाट के खेत की बाड़ को जलाते हुए विद्युत वितरण निगम के 132 के वी विधुत स्टेशन में लपटों से आग पकड ली जिससे सैंकड़ों पेड़ जल गये। इस प्रकार आग से 2 लाख से भी अधिक का नुकसान हो गया। आग लगने की खबर से हिन्दुस्तान जिंक दरीबा की दो फायर ब्रिगेड ने दो घण्टे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। मौके पर सैकड़ों ग्रामीण एकत्रित हो गये और उन्होने सतर्ककता रखते हुए पेड की टहनियों से आग बुजाते हुए पास ही गेहूँ की 2 बिघा फसल को बचा लिया। आग कारणों का पता नहीं चल पाया है। मौके पर कई ग्रामीण एकत्रित हो गए।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर