बेगूं। क्षेत्र के पारसोली थाने के समीप 400 मीटर दूर बने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खेरपुरा में शुक्रवार रात को अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर स्कूल के कई कमरों के ताले तोड़ दिए। चोरी की इस घटना में चोरों ने कार्यालय, रसोईघर, कक्षा कक्ष और आलमारियों को निशाना बनाया। चोरी के दौरान एक लैपटॉप, स्पीकर, स्टेशनरी और परीक्षा से जुड़ा महत्वपूर्ण सामान गायब हो गया। इसके अलावा पोषाहार सामग्री, दो गैस सिलेंडर, तेल का डिब्बा, जाजम, टेंट, बेडशीट और खेल कूद का सामान भी चोरी कर लिया गया।


शनिवार सुबह जब स्कूल स्टाफ स्कूल पहुंचा तो कमरों के टूटे ताले देखकर चोरी की जानकारी मिली। प्रधानाचार्य ने तुरंत इस घटना की सूचना पारसोली थाने में दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया।
पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। संदिग्धों की तलाश में कई जगहों पर दबिश दी गई है। फिलहाल पुलिस इस घटना से जुड़े सुराग जुटाने में लगी हुई है।
गांववासियों में इस घटना को लेकर रोष व्याप्त है और उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने की मांग की है। शिक्षा के मंदिर में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं, जिससे लोगों में चिंता बढ़ रही है। वर्तमान में क्षेत्र में चोर विद्यालयों को निशाना बना रहे हैं, जिससे स्कूल प्रशासन और स्थानीय लोग परेशान हैं।

