Explore

Search

July 2, 2025 12:46 am

कुंवारिया में पेंथर ने बाड़े में घुस कर दो भैंस की पाड़ी और एक बछड़ी का किया शिकार

राजसमन्द। जिले के कुंवारिया पुलिस चौकी के पास आबादी में स्थित एक बाडे में बीती रात्रि को पेंथर ने 5फिट ऊची लोहे की झाली कूद कर अंदर घुसकर मवेशियों के 3बछड़ो का शिकार कर दिया जिससे परिजन सहम गए सुरेश चंद्र जाट ने बताया कि बीती रात्रि को पैंथर ने नारू लाल पिता वरदा जाट के बाड़े में घुसकर भेस की दो पाडियो जिसमें एक 6 माह, दूसरी 9 माह व एक गाय की 8 माह बछड़ी पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। सवेरे जब देउबाई व सीताबाई दूध निकालने के लिए बाडे में पहुंची तो बाड़े में एक गाय की बछड़ी वह दो भैंस की पाड़ियां मृत अवस्था में क्षत विक्षिप्त नजर आई यह देख दोनों महिला डर गई रोती बिलखती घर पहुंची और परिजनों को सूचना दी इस पर सुरेश चंद्र जाट ,नारू लाल जाट, मांगीलाल और आसपास के कई लोग दौड़कर आए वहीं वन विभाग को भी सूचना दी गई बताया कि पैंथर द्वारा इस तरह का शिकार करने को लेकर मवेशियों ने सोमवार सुबह दूध भी नही दिया घटना होने से परिजन सहम गए और परेशान रहे वहीं इस तरह के हुए नुकसान को लेकर वन विभाग से मुआवजा राशि दिलाने की मांग की गई है।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर