Explore

Search

July 2, 2025 12:54 am

बेगूं में बिजली के तारों से लगी आग, बड़ा हादसा टला, गेहूं की फसल जली

बेगूं। बेगू चित्तौड़ मार्ग पर स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के पीछे विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण तारों के आपस में टकराने से स्पार्किंग हुई, जिसके तार टूट गए और आग लग गई। घटना उस समय हुई जब खेत में स्थित 33 केवी लाइन के झुलते तारों से स्पार्किंग के कारण आग लग गई। शंभूलाल मेवाड़ा के खेत में खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई, आग के कारण कुएं के पास रखी घास भी जल गई। आसपास के खेतों में काम कर रहे मजदूरों ने तुरंत पेड़ों की हरी टहनियों से आग बुझाने का प्रयास किया। नगर पालिका की फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। स्थानीय निवासियों का कहना है कि खेत के पास से गुजर रही 11 हजार केवी की बड़ी लाइन कॉलोनी के लिए भी खतरा बन सकती है। इससे पहले एक साल पहले भी इसी कुएं के पास स्पार्किंग से तार टूटने के कारण आग लग चुकी थी, लेकिन बिजली निगम ने अभी तक तारों की मरम्मत या उपभोक्ताओं की लाइन शिफ्ट करने का कोई कदम नहीं उठाया है।

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर