चित्तौड़गढ़। जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट चौराहा पर तेज रफ्तार कार ने आगे चल रही स्कूटी को टक्कर मारने से तीन छात्राएं घायल हो गई। ये तीनों 10वीं बोर्ड का एग्जाम देकर वापस स्कूटी से अपने घर जा रही थी तभी रास्ते में एक अनियंत्रित कार ने स्कूटी को टक्कर मार दी।
जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय स्थित मेजर नटवर सिंह शक्तावत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यायल में शहर के निजी स्कूल में पढ़ने वाली तीन छात्राएं 10वीं बोर्ड की परीक्षा देकर स्कूटी से घर के लिए रवाना हुई। इसी दौरान कलेक्ट्रेट चौराहा के पास एक तेज रफ्तार कार ने आगे चल रही स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। स्कूटी पर सवार तीन छात्राएं को टक्कर मारने से उनको गम्भीर चोटें आई। कार की रफ्तार का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता हैं कि कार स्कूटी को टक्कर मारने के बाद डिवाइडर पर चढ़ गई। हादसे के बाद मौके पर लोग दौड़ पड़े और घायल सिवनी, जानवी और नव्या को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां तीनों छात्राओं का ईलाज के बाद एक्सरे करवाऐं गए। तीनों छात्राओं के पैर, हाथ मे फ्रेक्चर बताएं जा रही हैं। हादसे में स्कूटी चला रही एक छात्रा को ज्यादा चोटें आई हैं। सूचना पर परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। कोतवाली थाना पुलिस भी जिला अस्पताल पहुंच घायल छात्राओं के बयान दर्ज किए। फिलहाल तीनों छात्राओं की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही हैं। तीनों छात्राओं का जिला अस्पताल में ईलाज जारी हैं।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़