

शनिमहाराज, आली। मेवाड़ के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल शनि धाम श्री शनि महाराज महाराज आली में चैत्र नवरात्रि नवमी पर हवन यज्ञ के साथ नवरात्रि का संपन्न हुआं पंडित प्रकाश दाधीच संजय दाधीच ने वैदिक मंत्रों से हवन यज्ञ में आहुतियां देकर शुरुआत की। तीर्थ स्थल प्रबंध कमेटी के सचिव कालू सिंह ने बताया की हवन यज्ञ में आसपास के ग्रामवासी एवं श्रद्धालु और प्रबंध कमेटी के सदस्य शामिल हुए। इस दौरान उपस्थित रहे पुजारी गोपु गिर गोस्वामी, देव गिरी गोस्वामी, राहुल गिरी गोस्वामी, मान सिंह, शंकर लाल जाट, मंगनी राम जाट, उदाराम जाट, गणेश जाट, मोहन लाल जाट आदि की उपस्थित में पूर्णाहुति दी गई।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़