चित्तौड़गढ़। राजस्थान सरकार के पूर्व राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने कहा है कि चित्तौड़गढ़ शहर में निर्माणाधीन सड़के दिन राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार की देन है। पूर्व राज्यमंत्री ने बताया की बजट 2023-2024 में राजस्थान के बजट घोषणा में चित्तौड़गढ़ शहर की 79 सड़कों के लिए 10 करोड़ रूपए की स्वीकृति होकर टेंडर हो गए थे जिसमें 56 सड़कें ठेकदार करण सिंह सांखला व 23 सड़क ठेकदार अमोल अग्रवाल के नाम पर कार्यादेश जारी हुए थे। चित्तौड़गढ़ के सम्पूर्ण नगर परिषद क्षेत्र में अंदरूनी सड़कों एवं मेन रोड़ की सड़कों के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं आमजन की राय लेकर सम्पूर्ण खाका तैयार किया गया था कि 10 करोड़ की लागत वाली सड़कों का निर्माण हो जिससे शहर के मध्यम एवं गरीब तबके की कॉलोनीवासियों को आधारभूत सुविधाओं का लाभ मिले किंतु राज्य में कांग्रेस की सरकार के जाने के बाद भाजपा सरकार ने सभी स्वीकृत कार्यों पर रोक लगा दी थी जिसे अब पूरा किया जा रहा है। उसी क्रम में यूआईटी द्वारा कपासन चौराहे से नंदवाना प्रेंटोल पंप तक की सड़क का निर्माण किया गया। विधानसभा क्षेत्र में डीएमएफटी मद से स्वीकृत सड़कों एवं अन्य विकास कार्यों को अभी तक शुरू नही किया गया था। स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के चलते कोई नया कार्य शुरू नही हो पाया है।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़