बेगूं। शहर के नए बस स्टैंड क्षेत्र में मंगलवार रात को एक बड़ी दुर्घटना होते होते टल गई जब मूंगफली से भरे एक कंटेनर में अचानक आग लग गई। घटना उस समय हुई जब कंटेनर पुराने बस स्टैंड से मंडी की ओर जा रहा था। जानकारी के अनुसार, कंटेनर पुराने बस स्टैंड से मंडी की ओर जा रहा था। जैसे ही वाहन धर्म कांटे के पास पहुंचा, ड्राइवर को धुएं के गुबार नजर आए। बिना समय गंवाए उसने वाहन को पास के एक सर्विस सेंटर तक पहुंचाया। बताया जा रहा है कि आग केबिन के पिछले हिस्से में लगी थी। लोगों ने तेजी से मूंगफली की बोरियों को बाहर निकालना शुरू किया। वहीं सर्विस सेंटर में मौजूद पानी के सहारे आग पर काबू पाया गया। हालांकि तब तक सैकड़ों बोरियां जलकर खाक हो चुकी थीं और कई बोरियां पानी में भीग गईं। वहीं आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

