

बेगूं। नगर पालिका क्षेत्र के धूलखेड़ा गांव में गुरुवार को भीषण गर्मी में दोपहर को विद्युत ट्रांसफार्मर में अचानक हुई स्पार्किंग के चलते एक खेत में आग लग गई। आग इंद्रदेव के खेत लगी, जहां रखी करीब दो बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।

स्थानीय लोगों के अनुसार आग लगने के करीब एक घंटे बाद नगर पालिका की दमकल मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आधी फसल जल चुकी थी। वही बाद में दमकल मौके पर पहुंची और बची फसल को बचाया गया। ग्रामीणों ने बताया कि यदि दमकल समय पर पहुंचती तो नुकसान को काफी हद तक रोका जा सकता था। दमकल के साथ-साथ आस पास के ग्रामीणों ने भी दौड़ कर आग बुझाने में मदद की और बची फसल बचाई।

