Explore

Search

July 2, 2025 12:37 am

बेगू नगर में युवक ने की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी

बेगूं। नगर की रैगर बस्ती में बुधवार रात एक युवक द्वारा आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है। 23 वर्षीय बालकिशन पुत्र कैलाश रैगर ने अपने ही घर में पंखे से फंदा लगाकर जीवनलीला समाप्त कर ली।
गुरुवार सुबह परिजनों को घटना की जानकारी मिली, जिसके बाद उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतरवाकर बेगू उपजिला स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में भिजवाया गया, जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की गई।
मृतक के पिता कैलाश रैगर ने मामले में कार्रवाई की मांग करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने आत्महत्या का मामला दर्ज कर लिया है और सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।
पुलिस का कहना है कि आत्महत्या के पीछे के कारणों की जांच की जा रही है। मृतक के मोबाइल फोन और अन्य साक्ष्यों की भी जांच की जा रही है ताकि आत्महत्या की असल वजह का पता लगाया जा सके।

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर