
बेगूं। नगर में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। बीती रात सहकारी समिति के सामने स्थित आदर्श इलेक्ट्रिकल्स की दुकान के बाहर रखे कास्ता पाइपों को अज्ञात चोरों ने चुरा लिया। चोरों की यह करतूत दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। दुकान स्वामी के अनुसार चोर करीब 1300 फीट कास्ता पाइप चुरा ले गए, जिनका उपयोग नलकूपों में किया जाता है। सुबह चोरी की जानकारी मिलने के बाद पीड़ित दुकानदार ने तुरंत पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया।
फिलहाल पुलिस द्वारा नगर में लगे विभिन्न सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और चोरों की पहचान के प्रयास जारी हैं। स्थानीय व्यापारियों में बढ़ती चोरी की घटनाओं को लेकर चिंता का माहौल है तथा उन्होंने पुलिस प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने की मांग की है।

