

राजसमंद, (गौतम शर्मा)। जिले के कुंवारिया थाना क्षेत्र के रूपा खेड़ा में अज्ञात कारणों के चलते रूपा खेड़ा मांगते पर भीषण आग लग गई। आग लगने पर ग्रामीणों में हड़बड़ी मच गई। इसकी सूचना सुरेंद्र सिंह ने कुंवारिया पुलिस को दी जहां पुलिस ने राजसमन्द दमकल को सूचना दी। सूचना पर दमकल मौके पर पहुंची और समाचार अपडेट किए जाने तक आग बुझाने के प्रयास जारी है। सूचना पर कुंवारियाँ थाना अधिकारी उदयलाल मय पुलिस जाप्ता भी मौके पर पहुंचे। बताया कि पहाड़ी पर आग की लपटें उठती देख व घनगोट धुंआ देख कई ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे ओर टहनियों से आग बुजाने का कार्य कर रहे है। बताया कि पहाड़ी पर 8 से 10 बीघा क्षेत्र में आग फैल गई है। आग से हरे पेड़ पौधे व घास एवं कंटीली झाड़ियां आग के हवाले हो गई। ग्रामीण द्वारा आग बुझाने का प्रयास जारी है। तेज हवा के कारण आग आगे की ओर बढ़ती जा रही है। मौके पर सुरेंद्र सिंह, नारायण प्रजापत, बिहारी लाल, लादूराम, राम लाल जाट, मांगी लाल जाट, किशनलाल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद है।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़