Explore

Search

June 16, 2025 3:22 am

बाइक से उछलने से महिला घायल

राशमी। यहां पेट्रोल पंप के निकट रविवार को बाइक से उछलकर गिरने से एक महिला घायल हो गई। जिसको यहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर किया गया। जानकारी के अनुसार कस्बे की रहने वाली केसर देवी पत्नी हेमराज माली जो गंगरार में अपनी मां से मिलने गई थी। इस दौरान उसे सूचना मिली कि राशमी में ही उसके समाज में ही एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई है। इस पर वह भट्खेड़ी निवासी भाणेज नारु लाल माली के साथ बाइक पर बैठकर राशमी आ रही थी। इस दौरान स्पीड ब्रेकर पर बाइक से उछलकर गिर गई। जिससे सिर में गंभीर चोट लगी। बाइक चालक नारू लाल ने उसे अस्पताल पहुंचाया। जहां उसके सिर में पांच टांके लगे एवं शरीर पर अन्य जगहों पर भी चोटे आई। महिला की हालत को देखते हुए उसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर किया गया।

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर