

राजसमंद। नाथद्वारा नगर की साधारण गृहणी ईशा जेठानी ने मिसेज इंडियन 2025 का खिताब जीतकर नगर और प्रदेश का नाम रोशन कर दिया। ईशा ने शनिवार को देहरादुन में आतित्व एंटरटेनमेंट द्वारा आयोजित मिसेज इंडियन डीवा प्रतियोगिता में दो खिताब अपने नाम किए। उन्हें ब्यूटीफुल आईज का अवार्ड दिया गया व मिसेज़ इंडिय 2025 का क्राउन भी ईशा ने अपने नाम किया। ईशा ने बताया कि हर महिला को अपने ख्वाब देखने और पूरे करने का हक़ है और सभी को अपने-अपने फील्ड में कार्य करना चाहिए, समाज घर परिवार की बाधाओं को लांग कर अपने लिए काम करने से ही सच्ची खुशी मिलती है। ईशा के नाथद्वारा लौटने पर नगर की समाजसेविका रेखा माली, गौरी चौधरी, चेतना सोनी आदि महिलाओं ने जोरदार स्वागत करते हुए उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़