Explore

Search

July 2, 2025 12:51 am

मेवाड़ के महाराणा ने किए कुंवारिया चारभूजाजी दर्शन

राजसमन्द। मेवाड़ पूर्व राज परिवार के सदस्य व नाथद्वारा विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़ आज कुंवारिया पहुंचे पूर्व सरपंच दौलत सिंह शक्तावत के निवास पर ग्रामीणों से मुलाकात की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि संपूर्ण मेवाड़ हमारा घर परिवार है मेवाड़ का प्रत्येक व्यक्ति परिवार के सदस्य जैसा है अपनो के बीच में जाना अच्छा लगता है।
विश्वराज सिंह मेवाड़ ने कस्बे के बड़े मंदिर पहुंच कर भगवान चारभुजा नाथ के दर्शन किए जहां पर पुजारी बसंती लाल पाराशर ने ठाकुरजी का चंदन तिलक, तुलसी पत्र और उपरणा भेट कर स्वागत किया।
यहां से भाजपा कार्यकर्ता कनकमल ओस्तवाल के यहां विवाह समारोह में पहुंचकर वर को आशीर्वाद प्रदान किया।
कस्बे में पैदल निकले जहां कई स्थानों पर कस्बावासियों ने और दुकानदारों ने उपरने और पुष्प वर्षा कर स्वागत विश्वराज सिंह का स्वागत किया।
उनके साथ दौलत सिंह शक्तावत सरपंच, ललित श्रीमाली गिरिराज काबरा, राम प्रकाश सोमानी, महेंद्र टांक, अजय प्रजापत, किशन प्रजापत, कनकमल ओस्तवाल, गणेश लाल कच्चारा, पूर्व सरपंच रमेश किर विषाग सेन, विनोद तातेड़, उप सरपंच सुरेश चौधरी सहित कई लोग मौजूद थे।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर