Explore

Search

July 2, 2025 8:27 am

बेगूं थाना पुलिस ने अवैध गांजे के साथ एक आरोपी किया गिरफ्तार

बेगूं । बेगूं थाना पुलिस ने अवैध नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सौनगर गांव के पास एक बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस ने करीब 3 किलो अवैध गांजा बरामद करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। वही सोनगर खेड़ा गांव के स्कूल के पास नाकाबन्दी की गई। नाकाबन्दी में एक व्यक्ति अपने पिठू पर एक काला रंग का बैग लिये नजर आया जो जाप्ता पुलिस को देखकर वापस भागने लगा जिसको घेरा देकर पकड़ा। गिरफ्तार आरोपी की पहचान रतन लाल उर्फ शिवम पुत्र चुन्नीलाल जटिया 25 वर्ष निवासी सौनगर खेड़ा के रूप में हुई है। पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी अवैध मादक पदार्थ की तस्करी में लिप्त है, नाकाबन्दी के दौरान त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे रंगे हाथों पकड़ लिया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर