Explore

Search

June 21, 2025 1:56 am

मोर का शिकार करना नर पैंथर को पड़ा महंगा, विद्युत ट्रांसफार्मर की चपेट में आने से मौत

राजसमन्द। जिले के कुंवारिया कस्बे के समीपवर्ती फ़ियावड़ी के देवमंगरी के पास एक पैंथर को मोर का शिकार करना महंगा पड़ गया। पैंथर करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। वनपाल अशोक वैष्णव ने बताया कि फ़ियावड़ी के देव मंगरी के पास स्थित विद्युत ट्रांसफार्मर पर एक डेढ़ वर्ष का नर पैंथर शिकार करने के लिए ट्रांसफार्मर पर चढ़गया था तो विद्युत ट्रांसफार्मर के चपेट में आ गया। ऐसे में आसपास के किसानों ने इसकी सूचना दी जहां लाइनमैन को सूचित कर बिजली बंद करवाई। राजसमंद से पहुंची वन विभाग की टीम के रेंजर सत्यानंद गरासिया, वन रक्षक सुरेश चंद्र खटीक, तेजपाल, पन्नालाल, सरपंच सुरेश चंद्र चौधरी आदि मौके पर पहुंचे। जहां पर पैंथर के शव को नीचे उतरवाया गया और उसे पीपरड़ा नर्सरी ले जाएगा। पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार किया गया। बताया कि देव मंगरी के आसपास बड़े-बड़े पत्थरों में पैंथर परिवार का ठिकाना बना हुआ है जिससे ग्रामीणों को भय का माहौल है।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर