Explore

Search

June 22, 2025 5:27 am

गाड़रमाला स्थित श्रीशनि महाराज मंदिर प्रांगण मे दो दिवसीय आयोजन 24 अप्रेल से

भीलवाड़ा। चार चोखला समस्त घाणीवाल तेली समाज एंव श्री शनि महाराज विकास समिति गडरमाला के तत्वाधान में दो दिवसीय कार्यक्रम 24 अप्रैल से 25 अप्रेल तक गाड़रमाला स्थित श्रीशनि महाराज मंदिर प्रांगण मे आयोजित हो रहा है। दो दिवसीय आयोजन मे निशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन, तुलसी विवाह एवं सराय व तेल कुंड का उद्घाटन होगा। आयोजन समिति द्वारा भीलवाड़ा तिलकनगर स्थित शिव मंदिर मे समाजजनों को कुमकुम पत्रिका सोंप कर पीले चावल देकर सम्मेलन मे आने का निमंत्रण दिया। आयोजन को लेकर तेली समाज मे उत्साह का माहोल बना हुआ है। दो दिवसीय आयोजन की व्यवस्थाओं लेकर कमेटियां बना कर जिम्मेदारी सौंप दी गई है। समिति अध्यक्ष सोहनलाल तेली व प्रभुलाल दिया ने बताया की 24 अप्रेल गुरुवार को प्रातः कलश शोभायात्रा निकाली जायेगी उसी दिन दोपहर तेली समाज द्वारा निर्मित सराय व तेल कुंड का उद्घाटन, महायज्ञ, यज्ञ पुणाहुति,बारात पंजियन व स्वागत, व रात्रि मे विशाल भजन संध्या का आयोजन होगा। वही 25 अप्रैल शुक्रवार को प्रातः बन्दोरीव दोपहर तोरण एवं पाणीग्रहण संस्कार व वर वधु की विदाई होगी। तुलसी विवाह के लिये बारात गाडरमाला लक्ष्मी नाथ मंदिर से आयेगी। निशुल्क विवाह सम्मेलन मे 18जोड़ो का पंजियन हो चुका है। सम्मेलन मे वर वधु का पंजियन निशुल्क रखा गया है। विवाह सम्मेलन में समिति द्वारा भामाशाहों के सहयोग से शादी के उपहार, बर्तन सामग्री के साथ ही प्रत्येक जोड़े को इक्कीस हजार रूपये का चैक दिया जायेगा। विवाह सम्मेलन मे भामाशाह बढचढ़ कर भाग ले रहे है। वही समिति द्वारा पत्रिका व पीले चांवल बाटने में जुटी हुई है। आयोजन स्थल गाड़रमाला स्थित शनिदेव मंदिर परिसर मे तैयारियों अतिंम रुप दिया जा रहा है।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर